Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG NEWS : आबादी के नज़दीक बढ़ती तेंदुए की मूवमेंट, ग्रामीण को किया घायल

Document Thumbnail

डोंगरगढ़ / मोहारा। डोंगरगढ़ थाना अंतर्गत मोहारा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम लोझरी में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब जंगल में नीम की पत्तियां लेने गए एक ग्रामीण पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। हमले में ज़उ राम कंवर (उम्र लगभग 45 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया।


तेंदुए के पंजों से सिर और चेहरे पर गहरी चोट आने के बाद परिजन और ग्रामीणों की मदद से उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

वन क्षेत्र में लगातार बढ़ रही तेंदुए की गतिविधियां

ग्रामीणों के अनुसार, यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले कुछ महीनों से डोंगरगढ़ वन परिक्षेत्र में तेंदुए की मूवमेंट लगातार बढ़ी है। कुछ माह पहले इसी इलाके में एक तेंदुए का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था, लेकिन घटनाओं पर अंकुश नहीं लग सका।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लोझरी, मोहारा और आसपास के जंगलों में शाम होते ही तेंदुए की मौजूदगी महसूस की जाती है। पहले मवेशियों पर हमले होते थे, मगर अब इंसानों पर हमला होना चिंता का विषय है।

ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो स्थायी निगरानी लगाई गई और न ही सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम

सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई जा रही है।

वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि

  • जंगलों में भोजन की कमी
  • मानव गतिविधियों में लगातार बढ़ोतरी
  • जंगल क्षेत्र में अवैध आवाजाही

इन कारणों से तेंदुए आबादी वाले इलाकों का रुख कर रहे हैं, जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष बढ़ता जा रहा है।

ग्रामीणों ने उठाई कड़े कदमों की मांग

ग्रामीणों का कहना है -

जब तक तेंदुए की मूवमेंट नियंत्रित नहीं होती,
तब तक जंगल में प्रवेश पर रोक और रात्रि गश्त अनिवार्य की जाए।

यह घटना साफ संकेत देती है कि वन्यजीव प्रबंधन और मानव सुरक्षा के बीच असंतुलन खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। तत्काल ठोस कदम आवश्यक हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.