Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG NEWS : अस्पताल बना मौत का फंदा! जनरल वार्ड में आग से युवक की मौत

Document Thumbnail

 सक्ती। सक्ती जिले से एक गंभीर और सनसनीखेज घटना सामने आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती के जनरल वार्ड में अचानक आग लगने से वहां भर्ती एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मरीजों व उनके परिजनों में दहशत फैल गई।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वार्ड से अचानक आग की लपटें उठती दिखाई दीं। युवक आग की चपेट में आ गया। आग लगते ही वार्ड में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक युवक की जान नहीं बचाई जा सकी।

घटना की सूचना मिलते ही सक्ती थाना प्रभारी लखन पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और घटनास्थल को सील कर दिया। अस्पताल परिसर में मौजूद स्टाफ, मरीजों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।

फिलहाल मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है। आग लगने के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। पुलिस अस्पताल प्रबंधन, ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के बयान दर्ज कर रही है। साथ ही अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह घटना दुर्घटनावश हुई या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। घटना के बाद अस्पताल परिसर और आसपास के इलाके में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.