Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भीषण सड़क हादसा : NH-43 पर कार और ट्रेलर की भिड़ंत, एक ही गांव के 5 दोस्तों की दर्दनाक मौत

Document Thumbnail

 रायपुर । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। NH-43 पतराटोली के पास i-20 कार और ट्रेलर की आमने-सामने भीषण टक्कर में एक ही गांव के पांच युवकों की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।


तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

जानकारी के अनुसार, सभी युवक मनोरा थाना क्षेत्र में लगे मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर लौट रहे थे। घर जल्दी पहुंचने की जल्दबाजी में कार तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान पतराटोली के पास सामने से तेज गति से आ रहे ट्रेलर को देखकर ड्राइवर कार पर नियंत्रण खो बैठा और दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई।

कार मलबे में तब्दील

टक्कर इतनी भयानक थी कि कार का अगला हिस्सा लोहे के ढेर में बदल गया और वाहन सड़क किनारे तक घिसटता चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन अत्यधिक तेज गति में थे।

धमाके की आवाज से दहला इलाका

हादसे के बाद हुए जोरदार धमाके से आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े, लेकिन कार में फंसे पांचों युवक मृत अवस्था में मिले।

शव निकालने में लगी कड़ी मशक्कत

सूचना मिलते ही दुलदुला थाना पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण शव निकालने में काफी कठिनाई हुई। शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया जारी है।

ट्रेलर चालक फरार

दुलदुला थाना प्रभारी के.के. साहू ने बताया कि मृतक सभी खटंगा गांव के निवासी थे। उन्होंने कहा- “यह आमने-सामने की टक्कर है। ट्रेलर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है, उसकी तलाश की जा रही है।”

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.