Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG NEWS : श्री सीमेंट परियोजना के खिलाफ किसान मैदान में- हजारों की रैली पर पुलिस लाठीचार्ज

Document Thumbnail

 खैरागढ़। जिले में प्रस्तावित श्री सीमेंट लिमिटेड की संडी चूना पत्थर खदान परियोजना के खिलाफ शनिवार को हजारों ग्रामीणों ने बड़ा प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने 200 से अधिक ट्रैक्टर–ट्रॉलियों के काफिले के साथ छुईखदान पहुंचकर विरोध जताया। प्रदर्शन में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की बड़ी भागीदारी रही।


किसानों की रैली को पुलिस ने छुईखदान की सीमा पर रोकने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण पैदल ही एसडीएम कार्यालय पहुंचे और 11 दिसंबर को प्रस्तावित जनसुनवाई रद्द करने की मांग का ज्ञापन सौंपा।

सड़क जाम और लाठीचार्ज से बढ़ा तनाव

ज्ञापन सौंपने के बाद ग्रामीणों ने अचानक राजनांदगांव–कवर्धा मुख्य सड़क को जाम कर दिया। भीड़ बढ़ने से स्थिति बिगड़ गई और पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे तनाव का माहौल बन गया। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें भी हुईं और कई ग्रामीणों ने पुलिस बैरिकेड हटाकर आगे बढ़ने की कोशिश की।

39 गांवों की लिखित आपत्ति, जनसुनवाई पर सवाल

ग्रामीणों का आरोप है कि प्रस्तावित खदान और सीमेंट संयंत्र से—

  • जलस्रोत सूखने,
  • खेती–किसानी प्रभावित होने,
  • पशुपालन पर संकट,

पर्यावरण को गंभीर नुकसान का खतरा है। 10 किलोमीटर दायरे में आने वाले 39 गांवों ने परियोजना के खिलाफ लिखित आपत्ति दर्ज कराई है। संडी, पंडारिया, विचारपुर और भरदागोड़ पंचायतों ने ग्रामसभा प्रस्ताव पारित कर खदान का विरोध किया है। ग्रामीणों ने जनसुनवाई प्रक्रिया को अपारदर्शी बताते हुए आरोप लगाया कि प्रभावित गांवों की वास्तविक राय को नज़रअंदाज़ किया गया।

आंदोलन तेज करने की चेतावनी

ग्रामीणों ने कहा-

“जब तक जनसुनवाई रद्द नहीं होती और श्री सीमेंट परियोजना पर निर्णय वापस नहीं लिया जाता, संघर्ष जारी रहेगा।”

स्थिति को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है। एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं।

ग्रामीणों का यह आंदोलन अब केवल भूमि या पर्यावरण का मुद्दा नहीं, बल्कि आजीविका और अस्तित्व की लड़ाई में बदल चुका है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.