Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

काम के दौरान मौत: BSP में ठेका महिला कर्मी की सिर पर पाइप गिरने से मौके पर ही जान गई

Document Thumbnail

 भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में 5 दिसंबर को कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें महिला ठेका श्रमिक की मौत हो गई। घटना ओएचपी परिसर में वागन टिपलर-4 के नीचे करीब सुबह 10.30 बजे हुई। मृतका की पहचान 41 वर्षीय पुष्पा साहू, निवासी ग्राम रिसामा के रूप में हुई है।


पुलिस जांच के अनुसार, पुष्पा साहू J3C2 पॉइंट पर सफाई कार्य कर रही थीं, तभी ऊपर लगा जर्जर लोहे का पाइप अचानक टूटकर उनके सिर पर गिर गया। बताया जा रहा है कि पाइप काफी समय से जंग लगा था और अंदर मिट्टी-डस्ट भरी रहने के कारण उसका वजन अत्यधिक बढ़ गया था।

तेज़ आवाज के साथ पाइप गिरते ही पुष्पा गंभीर रूप से घायल हो गईं। साथी कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत MMP-1 मेडिकल पोस्ट पहुँचाया, जहाँ से उन्हें सेक्टर-9 अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के दौरान उन्हें ब्रॉट डेड घोषित कर दिया।

मर्ग जांच में खुलासा हुआ कि हादसा सुरक्षा लापरवाही का नतीजा था। साइट पर किसी प्रकार का सुरक्षा इंतज़ाम नहीं था और पुराने पाइप को समय पर रिप्लेस नहीं किया गया। मामले में थाना भिलाई भट्टी ने BNSS की धारा 106 और 289 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

अस्पताल के टेलीफोन ऑपरेटर इम्मानियल द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, जिसमें स्पष्ट लिखा था कि पुष्पा को BSP की एम्बुलेंस MMP-1 से लाया गया और उनके सिर में गंभीर चोट थी।

इससे पहले 18 नवंबर 2025 को भी प्लांट में हादसा हुआ था, जिसमें SMS-1 में मजदूर हर्षवर्धन निषाद की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी। उस समय परिजनों ने प्लांट परिसर और थाने में विरोध प्रदर्शन कर एफआईआर दर्ज करवाई थी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.