Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बघेल पर चंद्राकर का पलटवार - “हनुमान चालीसा पढ़ते हों या न हों, राजनीतिक सोच रावण-कुंभकरण के साथ”

Document Thumbnail

 रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के “धीरेंद्र शास्त्री के जन्म से पहले से हनुमान चालीसा पढ़ने” वाले बयान पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने तीखा पलटवार किया है। चंद्राकर ने कहा कि बघेल हनुमान चालीसा पढ़ते हों या न पढ़ते हों, लेकिन उनकी राजनीतिक सोच रावण और कुंभकरण के साथ खड़ी दिखाई देती है। उन्होंने तंज कसा कि हनुमान चालीसा का असर उनकी भाषा और संस्कारों में कहीं नजर नहीं आता।


“विरोध नाम का नहीं, कानून के प्रारूप का मुद्दा”

कांग्रेस के वीबी (जी रामजी) नाम को लेकर हो रहे विवाद पर चंद्राकर ने कहा कि विवाद किसी व्यक्ति विशेष के नाम को लेकर नहीं, बल्कि कानून के प्रारूप और नियमों को लेकर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नए कानून के नए स्वरूप पर चर्चा जरूरी है।
चंद्राकर ने यह भी कहा कि भाजपा ने कभी राजीव गांधी या इंदिरा गांधी का नाम नहीं हटाया। महात्मा गांधी विश्व नेता हैं और सबके लिए सम्माननीय हैं।

“राहुल गांधी पहले आत्मचिंतन करें”

राहुल गांधी के संभावित छत्तीसगढ़ दौरे पर चंद्राकर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को पहले आत्मचिंतन करना चाहिए कि कांग्रेस पाँच साल में चुनाव क्यों हारी।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण कार्यकर्ताओं को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है जबकि कांग्रेस के पास ट्रेनिंग और संगठन के लिए कोई स्पष्ट विज़न नहीं है।
उन्होंने व्यंग्य किया—
“आत्मचिंतन के लिए विदेश जाने की सुविधा उनके पास है, लेकिन छत्तीसगढ़ की स्थिति अच्छी है।”

“कांग्रेस में फैसले दिल्ली से ही”

दिल्ली में कांग्रेस की होने वाली बैठक पर चंद्राकर ने चुटकी ली कि कांग्रेस अब तक ब्लॉक अध्यक्ष तक नियुक्त नहीं कर पाई है।
उन्होंने तंज किया—
“बैठक की क्या जरूरत है? नाम ईमेल से ही मंगवा लेते। छत्तीसगढ़ में फैसला तब तक नहीं होता, जब तक दिल्ली से आदेश न मिले।”

“न्यायालय के आदेश से गिरफ्तारी”

कांग्रेस नेता विनोद तिवारी की गिरफ्तारी पर चंद्राकर ने कहा कि वे भाजपा के कहने पर नहीं, बल्कि न्यायालय के आदेश से जेल गए हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी कर रही है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.