Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

तमनार में हिंसा : CM विष्णु देव साय ने दिए जांच के आदेश, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

Document Thumbnail

 रायपुर। रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुए हिंसक विवाद को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा।


जानकारी के अनुसार, जिंदल कंपनी के गारे-पेलमा कोल ब्लॉक के विरोध में क्षेत्र के 14 गांवों के ग्रामीण लंबे समय से लिबरा स्थित सीएचपी चौक पर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। ग्रामीण जनसुनवाई को फर्जी बताते हुए शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे, जिसकी वजह से कंपनी के भारी वाहनों का संचालन प्रभावित हो रहा था।

शनिवार को पुलिस द्वारा धरना खत्म कराने और कुछ लोगों को हिरासत में लेने के बाद स्थिति अचानक बिगड़ गई। इसी दौरान खुरूषलेंगा गांव के पास एक भारी वाहन की टक्कर से साइकिल सवार ग्रामीण घायल हो गया, जिससे आक्रोशित भीड़ भड़क उठी। भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया और एक बस सहित दो वाहनों में आग लगा दी।

हिंसक झड़प में महिला थाना प्रभारी कमला पुसाम समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से 30 से 35 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है।

मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट किया कि सरकार सभी पक्षों की बात सुनेगी, लेकिन हिंसा और कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.