Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

विश्व हिंदू सम्मेलन के उपलक्ष्य में सोनपैरी से भव्य बाइक रैली का आयोजन

Document Thumbnail

 सोनपैरी आगामी 31 दिसंबर को आयोजित होने वाले विश्व हिंदू सम्मेलन के सफल आयोजन और जन-जागरूकता के उद्देश्य से ग्राम सोनपैरी में 28 दिसंबर (रविवार) को प्रातः 10:00 बजे से एक विशाल बाइक रैली निकाली जाएगी। आयोजन समिति ने क्षेत्र के ग्रामवासियों, युवाओं और कार्यकर्ताओं को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।


रैली का उद्देश्य राष्ट्रधर्म, सांस्कृतिक जागरण और सामाजिक समरसता के भाव को मजबूत करना है। विश्व हिंदू सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत एवं राष्ट्रीय संत गुरुदेव असंग देव की उपस्थिति निर्धारित है। इसी प्रेरणा के साथ यह रैली संगठनात्मक चेतना और एकता का संदेश आमजन तक पहुँचेगी।

रैली का प्रस्तावित मार्ग

सोनपैरी → मुंडारा → जुलुम → टेकारी → पलोद → कनेहरा → भुरकुनी → रवेली → आमदी → परसदा → खट्टी → ढोढर → लमकेनी → परसूलीडीह → भरेंगभाठा → राखी → बेलर → कोपेडीह → चंडी → सकरी → भटगांव → खोरपा → सारखी → कोलर → छछानपैरी → सलोनी → सिंगरभाटा → सिवनी → सेजबहार → कांदुल → दतरेंगा → डोमा → खिलोरा → सोनपैरी।

आयोजन समिति ने बताया कि रैली पूर्णतः अनुशासित, शांतिपूर्ण और मर्यादित रूप में आयोजित की जाएगी। प्रतिभागियों से यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने और संगठन की गरिमा बनाए रखने की अपील की गई है। समिति ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.