Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

विपक्ष का गुब्बारा फूटा, बिहार को ‘डबल इंजन’ पर भरोसा : प्रधानमंत्री मोदी

Document Thumbnail

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार चुनाव के दूसरे चरण से पहले विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जनता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र की डबल इंजन सरकार पर पूरा भरोसा है।



प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब चुनाव शुरू हुआ था तब आरजेडी और कांग्रेस के नेता फूलकर गुब्बारा बनते जा रहे थे, लेकिन प्रचार के दौरान उनके गुब्बारे की हवा निकल गई और पहले चरण के मतदान के बाद तो यह गुब्बारा पूरी तरह फूट चुका है। उन्होंने कहा, “अब तो उनके समर्थक भी कह रहे हैं— फिर एक बार एनडीए सरकार।”

मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहने के पहले नौ वर्षों के दौरान केंद्र में आरजेडी और कांग्रेस की सरकार थी, जिसने बिहार के विकास में लगातार बाधाएं खड़ी कीं। उन्होंने कहा, “2014 में जब मुझे सेवा का अवसर मिला तो बिहार में डबल इंजन की सरकार बनी। हमने राज्य के विकास के लिए तीन गुना अधिक धन आवंटित किया।”

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर धार्मिक भावनाओं के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस के नामदार छठी मैया की पूजा और साधना को नौटंकी कहते हैं। यह छठी मैया का अपमान है। बिहार की जनता को 11 नवंबर को अपने वोट से इन्हें सजा देनी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के नेता दुनियाभर में घूमते हैं, लेकिन अयोध्या नहीं जाते। “उन्हें श्रीराम में आस्था नहीं है। इन्हें लगता है कि अगर प्रभु श्रीराम के दर्शन कर लेंगे तो इनके वोट चले जाएंगे,” मोदी ने कहा।

बनारस और अयोध्या के विकास का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते दस वर्षों में श्रद्धालुओं के लिए जो सुविधाएं बनी हैं, उनकी चर्चा देशभर में हो रही है। उन्होंने कांग्रेस पर जातीय राजनीति करने और अपने ही वरिष्ठ नेताओं का अपमान करने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर, बाबू जगजीवन राम और सीताराम केसरी जैसे नेताओं को किनारे कर दिया क्योंकि उनका कद शाही परिवार से बड़ा था।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में कांग्रेस और आरजेडी की दीवार अब टूट चुकी है। “इनके बीच की खाई इतनी गहरी हो चुकी है कि चाहे जितना पलस्तर कर लें, अब फर्क नहीं पड़ेगा,” उन्होंने कहा।

 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.