Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

नवा रायपुर में डीजीपी–आईजी कॉन्फ्रेंस शुरू, देश के सर्वश्रेष्ठ तीन पुलिस थानों को मिला राष्ट्रीय सम्मान

Document Thumbnail

रायपुर। नवा रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में आज से तीन दिवसीय डीजीपी–आईजी कॉन्फ्रेंस 2025 का शुभारंभ हुआ। दोपहर 2:30 बजे शुरू हुए पहले सत्र में देशभर से आए पुलिस प्रतिनिधि, आमंत्रित अतिथिगण और पदक विजेता शामिल हुए।


इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के सर्वश्रेष्ठ तीन पुलिस थानों को सम्मानित किया। पुरस्कार पाने वाले थाने इस प्रकार हैं—

  • प्रथम स्थान — गाजीपुर थाना (दिल्ली)
  • द्वितीय स्थान — पहरगांव थाना (अंडमान)
  • तृतीय स्थान — कवितला थाना, रायचूर (कर्नाटक)

इनका चयन देशभर के 70 चयनित थानों में से बहुस्तरीय मूल्यांकन प्रक्रिया के आधार पर किया गया।

70 कैटेगरी के आधार पर हुआ मूल्यांकन

थाने के प्रभारी यू. बाला शंकरन के अनुसार मूल्यांकन चार प्रमुख क्षेत्रों में किया गया था—

1. अपराध नियंत्रण

  • गंभीर अपराधों में कमी
  • महिलाओं व बच्चों के खिलाफ अपराध की रोकथाम
  • साइबर अपराध नियंत्रण
  • नशीली दवाओं की तस्करी पर रोक
  • अपराधियों की गिरफ्तारी दर और पुनरावर्ती अपराधियों की निगरानी
  • सीमा व संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त
  • वाहन चोरी की रिकवरी
  • घरेलू हिंसा मामलों पर त्वरित कार्रवाई

2. जांच एवं केस निपटान

  • केस क्लियरेंस रेट
  • फोरेंसिक तकनीक का उपयोग
  • अभियोजन सफलता दर
  • लंबित मामलों का निपटान
  • e-FIR, जीरो FIR सुविधा
  • अपराध स्थल प्रबंधन

3. थाने की भौतिक सुविधाएँ

  • स्वच्छता व भवन संरचना
  • महिलाओं/बच्चों के लिए अलग कक्ष
  • CCTV कवरेज
  • आधुनिक उपकरण व वाहन उपलब्धता
  • डिजिटाइज्ड रिकॉर्ड रूम

4. जनसंपर्क व नागरिक संतुष्टि

  • शिकायत दर्ज करने की गति
  • हेल्प डेस्क संचालन
  • सोशल मीडिया फीडबैक
  • सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम
  • पुलिस व्यवहार और पारदर्शिता

कॉन्फ्रेंस में PM मोदी रहेंगे शामिल

आईआईएम में आयोजित सम्मेलन में कुल आठ सत्र होंगे—

  • पहला दिन — 2 सत्र
  • दूसरा दिन — 4 सत्र
  • तीसरा दिन — 2 सत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह सत्रों में शामिल होंगे, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूरे आठों सत्रों में उपस्थित रहेंगे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.