Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

प्राथमिक शाला सलिहाभांठा में स्मार्ट कक्षा की एक और कड़ी जुड़ी, पालकों के सहयोग से शाला में लगे स्मार्ट टीवी

Document Thumbnail

 पटेवा : प्राथमिक शाला सलिहाभांठा में स्मार्ट कक्षा की एक और कड़ी जुड़ गई। पालकों के सहयोग से शाला में एक स्मार्ट एंड्राइड टीवी और पेन ड्राइव खरीदा गया, जिसकी औपचारिक रूप से शुरुआत पालकों की उपस्थिति में किया गया। ज्ञात हो कि इसके पहले से ही शाला में बच्चों के लिए कंप्यूटर सेट उपलब्ध है जिससे बच्चे रोचक और आनंददायी तरीके से पढ़ाई करते हैं।


स्मार्ट कक्षा के लिए एंड्राइड टीवी हो जाने से बच्चों को स्वयं से कक्षा का संचालन सरल हो जाएगा। प्रधानपाठक योगेश निर्मलकर ने पालकों के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे तकनीक से शिक्षा में सहायता मिलेगी और बच्चे सक्रिय होकर सीखने में रुचि लेंगे। विभिन्न परीक्षा की तैयारियों के लिए भी यह काफी मददगार होगा जिससे एक साथ बच्चों को एक ही पेज में टेस्ट लेने की सुविधा प्रदान करेगी।

एंड्राइड टीवी से शिक्षण की शुरुआत करते हुए नवोदय मॉडल पेपर का प्रदर्शन, कक्षा 1 के गणित पाठ का प्रदर्शन और अंग्रेजी सीखने के लिए वीडियो को दिखाया गया। इस शुरुआत को पालकों ने काफी अच्छा बताया और बच्चों को नया सीखने के लिए शुभकामनाएं देते हुए आगे भी सदैव सहयोग करने का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर शाला के शिक्षक रामेश्वर ढीढी, SMC से पिरीत राम साहू, पंचराम ध्रुव, टिकेश्वरी दीवान, बिसनी दीवान, हेमलता ध्रुव, दयालु ध्रुव, गुलाब ध्रुव, भोजराम साहू, तिलक साहू, उमेश सिन्हा, लिलेश्वर साहू,भुनेश्वर साहू, हरिश्चन्द्र ध्रुव, दल्लू राम यादव, समारू यादव, कृपाराम ध्रुव उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.