Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

साधु के कहने पर प्राइवेट पार्ट में पहना लोहे का छल्ला, 65 वर्षीय वृद्ध की हालत गंभीर

Document Thumbnail

 फिरोजाबाद। अंधविश्वास का शिकार होकर 65 वर्षीय एक वृद्ध की हालत गंभीर हो गई। साधु की बात मानकर प्राइवेट पार्ट में लगाया गया लोहे का छल्ला फंस गया, जिसकी वजह से वृद्ध पूरी रात दर्द से तड़पता रहा।


जानकारी के अनुसार, शनिवार को थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला छोटी छपैटी में रहने वाले वृद्ध के पास स्टेशनरी की दुकान पर एक साधु पहुंचा। उसने वृद्ध को एक ‘चमत्कारी छल्ला’ देते हुए उसे प्राइवेट पार्ट में पहनने की सलाह दी। साधु के कहने पर वृद्ध ने छल्ला पहन लिया।

रातभर तेज दर्द और बेचैनी बढ़ने पर रविवार सुबह वृद्ध ने अपने बेटे को घटना बताई। परिजन तत्काल उन्हें सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे।

यहाँ ईएमओ और सर्जन डॉ. आर.पी. सिंह की टीम—ओटी टेक्नीशियन कृष्णकांत, वीरेश, पुष्पेंद्र और संदीप—ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद लोहे का फंसा हुआ छल्ला सुरक्षित तरीके से निकाल दिया।

डॉ. आर.पी. सिंह ने लोगों से अपील की कि अंधविश्वास में पड़कर ऐसी हरकतें न करें, जो स्वास्थ्य और जान के लिए गंभीर खतरा बन सकती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे तथाकथित साधुओं और उपायों से सावधान रहना चाहिए।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.