Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तोड़े जाने पर रायपुर में हंगामा, सीएम बोले – दोषी नहीं बचेंगे

Document Thumbnail

 रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक में देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तोड़े जाने से शहर में आक्रोश फैल गया। प्रतिमा को उखाड़कर सड़क किनारे फेंकने की घटना के बाद स्थानीय नागरिक और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। उन्होंने नारेबाजी करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। तनाव को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

मुख्यमंत्री साय ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा-

“यह अत्यंत निंदनीय और असहनीय कृत्य है। छत्तीसगढ़ की अस्मिता पर किसी भी प्रकार का प्रहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा।”

घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। सीएसपी रमाकांत साहू ने बताया कि पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही आईटीएमएस नेटवर्क के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जा सके।

पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.