Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सनससनीखेज वारदात : 1 लाख की सुपारी देकर पति का गला कटवाया, खड़ी होकर देखती रही पत्नी

Document Thumbnail

 गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाले मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की सुपारी एक लाख रुपये में दी थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी पूजा और उसके प्रेमी आशीष को गिरफ्तार कर लिया है।


गुमशुदगी से खुला हत्या का राज

8 अक्टूबर को बिजनौर निवासी बृजपाल ने अपने भाई योगेश (35) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस जांच में पता चला कि पिलखुवा क्षेत्र के जंगल में एक अज्ञात शव मिला है, जिसकी पहचान योगेश के रूप में हुई। शव की हालत बेहद खराब थी, जानवरों ने उसे नोच डाला था। पहचान कपड़ों और पास में मिली बाइक से हुई।

शादीशुदा जिंदगी में दरार

पुलिस के अनुसार, योगेश और पूजा की शादी साल 2013 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। लेकिन पूजा का अवैध संबंध आशीष नामक युवक से था। इस संबंध को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। योगेश के विरोध करने पर पूजा ने उसे तलाक देने की धमकी दी थी।

अफेयर की कहानी ऐसे शुरू हुई

पहले पूजा का संबंध सुखदेव नामक युवक से था, जो आशीष का दोस्त था। दोनों कर्नाटक की एक टॉवर लगाने वाली कंपनी में साथ काम करते थे। सुखदेव से ब्रेकअप के बाद उसने आशीष को पूजा से सुलह करवाने भेजा, लेकिन दोनों में ही प्रेम संबंध बन गए। आशीष नौकरी छोड़कर गाजियाबाद लौट आया और पूजा के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने लगा। इसी दौरान दोनों ने मिलकर योगेश की हत्या की साजिश रच डाली।

पहले भी हत्या की कोशिश की थी

पुलिस जांच में सामने आया कि पूजा ने पहले भी योगेश की हत्या की कोशिश की थी। 13 सितंबर को उसने उसे बिजनौर बुलाया था और चंद्रपाल नामक व्यक्ति को हत्या के लिए सुपारी दी थी, लेकिन योगेश बच गया। बाद में उन्होंने फिर से योजना बनाई।

1 लाख की सुपारी और पेपर कटर से हत्या

पूजा और आशीष ने चंद्रपाल को एक लाख रुपये की सुपारी दी थी, जिसमें 7 हजार रुपये अग्रिम दिए गए थे। चंद्रपाल ने अपने साथी प्रवीण को भी शामिल कर लिया। 24 सितंबर को योगेश अपनी बाइक से पूजा को लेने पिलखुवा पहुंचा, जहां आशीष भी मौजूद था। उसी समय चंद्रपाल ने पीछे से आकर योगेश के गले पर पेपर कटर से वार किया। योगेश भागने की कोशिश करता रहा, लेकिन दोनों हत्यारों ने उसका गला रेतकर मार डाला।

पुलिस के अनुसार, जब हत्या हो रही थी, तब पूजा वहीं खड़ी होकर यह सब देख रही थी। उसे अपने पति पर रत्ती भर भी रहम नहीं आया।

पुलिस ने किया खुलासा

जांच में पुलिस ने हत्या में शामिल पूजा, आशीष, चंद्रपाल और प्रवीण को चिन्हित किया। फिलहाल पूजा और आशीष गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.