Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पीएम मोदी आज करेंगे इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का उद्घाटन, 150 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

Document Thumbnail

 IMC 2025: भारत आज एक बार फिर डिजिटल क्रांति के नए अध्याय की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (8 अक्तूबर) दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 (IMC 2025) का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन न केवल भारत, बल्कि पूरे एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी और डिजिटल इनोवेशन मंच माना जा रहा है।


इस बार सम्मेलन में 150 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जबकि 1.5 लाख से ज्यादा आगंतुकों और 7,000 से अधिक उद्योग विशेषज्ञों की मौजूदगी की उम्मीद है। आयोजन का उद्देश्य भारत को वैश्विक तकनीकी नेतृत्व और नवाचार के केंद्र के रूप में स्थापित करना है, जहां से भविष्य की डिजिटल अर्थव्यवस्था की दिशा तय होगी।

IMC बनेगा कनेक्टिविटी युग का प्रतीक

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल यशोभूमि का निरीक्षण किया और कहा कि “IMC 2025 भारत के कनेक्टिविटी युग का नया अध्याय होगा।”
उन्होंने बताया कि इस मंच पर 5G, 6G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), सैटेलाइट कम्युनिकेशन और साइबर सुरक्षा जैसी अत्याधुनिक तकनीकें एक साथ प्रदर्शित होंगी।

सिंधिया के अनुसार, अब इंडिया मोबाइल कांग्रेस सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह तेजी से ‘एशिया मोबाइल कांग्रेस’ की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

छह अंतरराष्ट्रीय समिट और स्टार्टअप मुकाबला आकर्षण का केंद्र

इस वर्ष IMC में छह प्रमुख अंतरराष्ट्रीय समिट्स आयोजित होंगी—

  • भारत 6G संगोष्ठी
  • AI शिखर सम्मेलन
  • साइबर सुरक्षा सम्मेलन
  • सैटकॉम समिट
  • IMC Aspire प्रोग्राम

ग्लोबल स्टार्टअप वर्ल्ड कप (भारत संस्करण)

स्टार्टअप वर्ल्ड कप के फाइनल में 15 भारतीय स्टार्टअप्स के बीच मुकाबला होगा, जिसमें 8.8 करोड़ रुपये तक के निवेश अवसर दांव पर होंगे। यह मंच देश के युवाओं को अपने नवाचार वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का मौका देगा।

डिजिटल इंडिया के अगले दशक की दिशा तय करेगा IMC 2025

भारत पिछले कुछ वर्षों में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, 5G रोलआउट और AI रिसर्च के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर चुका है।
विशेषज्ञों का मानना है कि IMC 2025 “डिजिटल इंडिया के अगले दशक की दिशा तय करने वाला आयोजन” साबित होगा, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रक्षा और औद्योगिक क्षेत्रों में नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.