Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

शादी का झांसा, जेवरात और पैसे लेकर फरार: काजल गिरफ्तार

Document Thumbnail

 सीकर, राजस्थान। शादी के बहाने युवाओं को ठगने वाले गैंग का पर्दाफाश राजस्थान के सीकर जिले में हुआ। पुलिस ने उत्तर प्रदेश की रहने वाली काजल को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। काजल अपने माता-पिता, भाई और बहन के साथ मिलकर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में युवाओं को ठगती थी। गिरफ्तारी के समय काजल के हाथों में मेहंदी लगी थी और चेहरे पर मुस्कराहट थी।


गैंग का तरीका और घटना की जानकारी

दातारामगढ़ थानाधिकारी जय सिंह बसेरा ने बताया कि 26 नवंबर 2024 को ताराचंद जाट नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि जयपुर के रहने वाले भगत सिंह की बेटियों काजल और तमन्ना की शादी ताराचंद के बेटों भंवरलाल और शंकरलाल से तय हुई थी।

शादी की तैयारी के नाम पर 11 लाख रुपए पहले लिए गए। 21 मई 2024 को जयपुर के गोविंद हॉस्पिटल गेस्ट हाउस में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों शादियां कराई गईं। शादी के दो दिन तक दुल्हनें परिवार सहित वहीं रही, लेकिन तीसरे दिन गहनों और कपड़ों सहित फरार हो गई।

पुलिस जांच में खुलासा

जांच में सामने आया कि यह कोई इत्तेफाक नहीं था, बल्कि पूरा परिवार शादी ठगी का रैकेट चला रहा था।

पिता भगत सिंह और बेटा सूरज कुंवारे युवकों की तलाश करते थे।

फिर शादी तय कराई जाती, रस्में निभाई जातीं।

दुल्हनें शादी के तीसरे या चौथे दिन जेवरात और पैसे लेकर फरार हो जाती थीं।

पुलिस ने पहले भगत सिंह और पत्नी सरोज को 18 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया, फिर तमन्ना और सूरज को। काजल पिछले एक साल से फरार थी और लगातार ठिकाना बदल रही थी। अंततः मुखबिर की सूचना पर गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया।

काजल का तरीका और सोशल मीडिया का इस्तेमाल

काजल सोशल मीडिया और मोबाइल चैटिंग के ज़रिए युवकों को फंसाती थी, उनका भरोसा जीतती और शादी कर ठग लेती थी। पुलिस के अनुसार, काजल और उसका परिवार एक प्रोफेशनल गैंग की तरह काम करता था।

अब तक चार राज्यों में कई केस दर्ज हैं, और पुलिस बाकी मामलों की भी जांच कर रही है। राजस्थान पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है कि शादी के लिए किसी अनजान परिवार पर आंख मूंदकर भरोसा न करें और सही जांच-पड़ताल के बाद ही रिश्ता तय करें।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.