Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG NEWS : दादी-पोती डबल मर्डर केस: फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी ने दोस्तों संग रची थी हत्या की साजिश

Document Thumbnail

 रायपुर : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र में 6 मार्च 2024 को हुई दादी-पोती की हत्या के फरार तीसरे आरोपी मार्शल राजपूत (29) को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इस मामले में मुख्य आरोपी चुमेंद्र और पंकज निषाद पहले ही जेल में हैं।


क्या है पूरा मामला

6 मार्च को ग्राम गनियारी में एक वृद्ध महिला और उसकी नाबालिग पोती की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने धारदार और भोथरे हथियारों से कई वार किए थे। सूचना मिलते ही एफएसएल, फिंगरप्रिंट, डॉग स्क्वाड और वरिष्ठ अफसरों की टीम मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम बनाई गई।

प्यार से खून तक की कहानी

आरोपी चुमेंद्र की सगाई 19 फरवरी 2024 को हो चुकी थी। मृतिका को इसका पता लग गया और उसने धमकी दी कि वह सबको सच्चाई बता देगी।साथ ही आरोपी को यह भी डर था की नाबालिग 3 माह की गर्भवती हो सकती है| इसी डर से चुमेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात की योजना बनाई।

घटना की रात वह दोस्तों को गुमराह करने के लिए उतई के पास चौथिया खाने गया और देर रात गांव लौटा। फिर अपने साथियों को व्हाट्सएप कॉल कर बुलाया। पंकज निषाद और एक अन्य साथी स्कॉर्पियो में पहुंचे।

योजनाबद्ध हत्या

आरोपी ने मृतिका को शादी का झांसा देकर बाहर बुलाया। मृतिका के मना करने पर चुमेंद्र ने गुस्से में आकर टंगिया से सिर पर हमला कर दिया। चीखने पर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। दादी जाग गई तो उस पर भी चाकू से वार किया गया। वह बाहर भागी तो पकड़कर गला रेत दिया गया। वारदात के बाद हथियार धोकर आरोपी अपने-अपने घर भाग गए।

पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने

पुलिस जांच में सामने आया कि चुमेंद्र निषाद के खिलाफ पुलगांव थाने में कई पुराने आपराधिक मामले दर्ज हैं। पंकज निषाद पर भी कई प्रकरण हैं। आरोपियों की निशानदेही पर चाकू, मोबाइल और स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की गई। तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब केस की जांच और तेज हो गई है।

इस पूरे मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग की विशेष टीम, पुलगांव थाना और एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम ने 62 संदिग्धों से पूछताछ, ब्रेन मैपिंग, पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट तक कराया। इसी सख्त जांच में सच्चाई सामने आई।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.