Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भारत में बनेगा गूगल का पहला AI हब, सुंदर पिचाई ने किया 15 अरब डॉलर निवेश का ऐलान

Document Thumbnail

 नई दिल्ली। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने आज  मंगलवार (14 अक्टूबर) को बड़ी घोषणा की कि कंपनी भारत में अपना पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हब स्थापित करेगी। इसके लिए गूगल 15 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,331.85 अरब रुपये) का निवेश करेगी।


सुंदर पिचाई ने बताया कि उन्होंने इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा की है। इस परियोजना के तहत आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक अत्याधुनिक डेटा सेंटर और AI हब विकसित किया जाएगा।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा -

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का शानदार अनुभव रहा। हमने विशाखापत्तनम में बनने वाले गूगल के पहले AI हब का प्लान साझा किया। यह एक ऐतिहासिक कदम होगा, जिसमें गीगावॉट स्तर की कंप्यूटिंग क्षमता, नया अंतरराष्ट्रीय सबसी गेटवे और बड़े पैमाने का ऊर्जा ढांचा शामिल होगा।”

गूगल भारत में 1,331 अरब रुपये करेगा निवेश

गूगल आने वाले पांच वर्षों में इस परियोजना पर 15 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा। यह निवेश भारत के तकनीकी विकास और डिजिटल ढांचे को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन का बयान

'पीटीआई' की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन ने कहा कि नया AI हब भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर, नई डेटा सेंटर क्षमता, ऊर्जा स्रोतों और ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क को एकीकृत करेगा।
उन्होंने कहा —

“हम विशाखापत्तनम में AI केंद्र स्थापित करने के लिए अगले पांच वर्षों में 15 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहे हैं।”

भारतीय इंजीनियरों को मिलेगा बड़ा अवसर

गूगल पिछले 21 वर्षों से भारत में कार्यरत है और वर्तमान में इसके साथ 14,000 से अधिक भारतीय कर्मचारी जुड़े हुए हैं।
कंपनी का कहना है कि भारत में बनने वाला यह पहला AI हब देश के AI इंजीनियरों, वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.