Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG NEWS : इयरफोन बना मौत का कारण! गाना सुनते युवक को ट्रेन ने कुचला

Document Thumbnail

 रायपुर । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आज गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। इयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए रेलवे ट्रैक पार कर रहे युवक को ट्रेन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 7:45 बजे बालोद-दुर्ग रेलमार्ग पर एम-869 नंबर खंभे के पास ठगड़ा बांध रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ।


मृतक की पहचान विष्णु यादव (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो जोगी नगर, विद्युत नगर के पास का रहने वाला था। वह रोज की तरह मजदूरी करने के लिए घर से टिफिन लेकर निकला था, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया।

इयरफोन में गाना सुनने से नहीं सुनाई दी ट्रेन की आवाज

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विष्णु के कानों में इयरफोन लगे थे और मोबाइल में गाना चल रहा था। इसी दौरान अंतागढ़ से रायपुर जा रही ट्रेन वहां से गुजरी और विष्णु उसकी चपेट में आ गया।

टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेन ने युवक के शव को करीब 50 मीटर तक घसीट लिया। हादसे के बाद ट्रैक पर उसका टिफिन, मोबाइल चार्जर, केबल और चप्पल बिखरे पड़े मिले।

पुलिस ने किया पंचनामा, शव भेजा अस्पताल

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद जिला अस्पताल भेजा गया।

विष्णु अपने परिवार का सबसे छोटा बेटा था। उसके पिता और दोनों बड़े भाई मजदूरी कर घर चलाते हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.