Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में CDSCO रिपोर्ट में 10 दवाएं फेल, 1 दवा नकली पाई गई

Document Thumbnail

 रायपुर। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की सितंबर 2025 की रिपोर्ट में देशभर में 112 दवाओं के सैंपल फेल पाए गए हैं। इसके साथ ही 1 दवा नकली (मिसब्रांडेड) पाई गई। रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ की 10 दवाओं का नाम शामिल है, जिनमें से 9 दवाएं मानक गुणवत्ता से कम (NSQ) और 1 दवा नकली पाई गई।


इन दवाओं में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली एल्बेंडाजोल (कृमि मारने की दवा), पैरासिटामॉल (दर्द निवारक) और एमोक्सिलीन (एंटीबायोटिक) शामिल हैं। अमानक होने का मतलब है कि ये दवाएं मरीजों के लिए प्रभावी नहीं हैं और स्वास्थ्य को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय प्रयोगशालाओं में 52 सैंपल और राज्य प्रयोगशालाओं में 60 सैंपल अमानक पाए गए हैं। छत्तीसगढ़ में एल्बेंडाजोल के 4 अलग-अलग बैच लगातार फेल हुए हैं, जिनका निर्माण एएफएफवाई पैरेंटेरल्स (AFFY Parenterals) ने किया था। सभी नमूनों में डिजोल्यूशन टेस्ट (Dissolution Test) में खामी पाई गई, यानी दवा शरीर में सही तरीके से घुलकर असर नहीं कर रही थी।

साथ ही मैकलियोड्स फार्मास्यूटिकल्स की फंगल क्रीम नकली पाई गई, जो फंगल इन्फेक्शन के इलाज में इस्तेमाल होती है।

रायपुर दवा संघ के उपाध्यक्ष अश्वनी विग ने कहा कि यदि मार्केट में नकली और अमानक दवाएं पाई गईं, तो जांच कराई जाएगी और संबंधित कंपनी से उत्पाद वापस करने को कहा जाएगा। वहीं, प्रदेश नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि CDSCO का नोटिफिकेशन अभी तक उनके पास नहीं पहुंचा है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.