Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG NEWS : नक्सलियों पर सुरक्षा बलों का बड़ा प्रहार : 16 गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Document Thumbnail

बीजापुर। जिले में नक्सली नेटवर्क पर बड़ा प्रहार करते हुए संयुक्त सुरक्षा बलों ने 16 सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में आईईडी, कुकर बम, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, मल्टीमीटर, बिजली का तार, जमीन खोदने के औजार और नक्सली प्रचार सामग्री बरामद की गई है।


संयुक्त कार्रवाई

यह ऑपरेशन DRG, थाना बासागुड़ा, गंगालूर, जांगला, कोबरा 210 व 202 तथा केरिपु 229 की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया।

अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तारी

थाना जांगला क्षेत्र से 8 माओवादी
थाना गंगालूर क्षेत्र से 6 माओवादी
थाना बासागुड़ा क्षेत्र से 2 माओवादी


गिरफ्तार नक्सलियों में मिलिशिया, भूमकाल मिलिशिया, जनसंपर्क और DAKMS संगठन से जुड़े सदस्य शामिल हैं। सभी आरोपी आदवाड़ा, पीड़िया, तामोडी और आसपास के ग्रामीण इलाकों के निवासी बताए जा रहे हैं।


साजिश का पर्दाफाश

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने के लिए IED लगाने की योजना बना रहे थे। बरामद विस्फोटकों और अन्य सामग्री को गवाहों की मौजूदगी में जब्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी को न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.