नयापारा (राजिम)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नयापारा में बने राजिम रेलवे स्टेशन का शुभारंभ करेंगे। इसी के साथ धर्मनगरी राजिम को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की नई सौगात मिलेगी।
आज से राजिम से रायपुर तक नई मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। पहले यह ट्रेन रायपुर से अभनपुर तक चलती थी, लेकिन अब इसका संचालन राजिम तक बढ़ा दिया गया है।
मुख्यमंत्री साय हरी झंडी दिखाकर इस सेवा की शुरुआत करेंगे। लंबे समय से क्षेत्रवासी इस रेल सेवा का इंतजार कर रहे थे। अब इसके शुरू होने से यात्रियों की सुविधा में बढ़ोतरी होगी और रायपुर आने-जाने का सफर और आसान हो जाएगा।