Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

गणेश विसर्जन जुलूस में बड़ा हादसा: बोलेरो भीड़ में घुसी, 3 की मौत, 30 घायल

Document Thumbnail

जशपुर/बगीचा। मंगलवार रात बगीचा चराईडाढ़ मुख्य मार्ग पर जुरुडांड में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो वाहन भीड़ में घुस गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दर्दनाक घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुँची। घायलों को 108 एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से बगीचा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहीं गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

मुख्यमंत्री का बयान

इस दुखद हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा—
“जशपुर के जुरुडांड, बगीचा में गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मृत्यु व कई अन्य के घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है। घायलों की समुचित चिकित्सा एवं आवश्यक मदद के निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं। इस दुःखद घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों एवं घायलों के साथ खड़ी है। राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को पाँच-पाँच लाख रुपये तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।”

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।

जिला पंचायत अध्यक्ष का बयान

जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय भी हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुँचे और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा—
“यह क्षति अपूरणीय है। हम सभी एक परिवार की तरह हैं और हर सुख-दुख में साथ खड़े हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी की संवेदनशील सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की तत्काल राहत राशि स्वीकृत की है। इस हृदयविदारक हादसे से पूरे जिले में शोक की लहर है। हम दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करते हैं।”

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.