कोंडागांव। जिले के बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम रावसवाही में शुक्रवार सुबह कबड्डी मैच के दौरान बड़ा हादसा हो गया। खेल के मैदान में लगा टेंट तेज आंधी-तूफान के कारण उखड़कर 11 केवी हाईवोल्ट लाइन से टकरा गया। करंट की चपेट में आने से तीन खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना सुबह 10 से 11 बजे के बीच हुई। अचानक आए तूफान से टेंट तारों से टकराया और कई खिलाड़ी बेहोश होकर गिर पड़े। ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल विश्रामपुरी अस्पताल पहुंचाया गया।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारती ने बताया कि छह खिलाड़ियों को लाया गया था, जिनमें से तीन मृत पाए गए। तीन घायलों में से दो की हालत गंभीर है और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों में एक कबड्डी लीडर भी शामिल है।
हादसे की जानकारी मिलते ही जिला भाजपा अध्यक्ष सेवक राम नेताम समेत जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। जिला पंचायत सदस्य रामचरण शोरी ने मृतकों व घायलों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।