आरंग। प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिससे कि अधिक से अधिक लोग नेत्रदान के लिए प्रेरित होकर नेत्रदान कर सके।
इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर मिथलेश चौधरी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजयलक्ष्मी अनंत के निर्देशन में 40वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत् विकासखंड के सभी सेक्टरों के विद्यालयों में विशेष रूप से बच्चों का नेत्र परीक्षण किया जा रहा है। जिसमें दृष्टि दोष से चयनित बच्चों को चिन्हित कर उचित उपचार व चश्मा दिया जा रहा है।
वही सोमवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा में बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें दृष्टि दोष से चिन्हित बच्चों को उपचार हेतु परामर्श दिया गया। नेत्र सहायक अधिकारी अन्नपूर्णा वर्मा ने बताया अब तक छटेरा सेक्टर में गौरभाट,मोखला, अकोली कला, अकोली खुर्द,खपरी भलेरा,पांहदा में एक हजार से अधिक बच्चों का नेत्र परीक्षण किया जा चुका है। साथ ही लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।