रायपुर/भिलाई। छत्तीसगढ़ में दो दिन के भीतर लूट की दो बड़ी वारदातों ने दहशत फैला दी। भिलाई में ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश हुई, जबकि अगले दिन रायपुर में बदमाशों ने हवा में फायरिंग कर युवक से ₹4500 लूट लिए। दोनों मामलों में पीड़ितों की बहादुरी से अपराधी अपने मंसूबे पूरे नहीं कर पाए।
ज्वेलर्स ने दिखाई हिम्मत, भाग निकले बदमाश
- 1 सितंबर की शाम करीब 4 बजे भिलाई-3 थाना क्षेत्र के चरोदा इलाके में दो नकाबपोश युवक ज्वेलरी शॉप में घुसे।
- कट्टा दिखाकर सोना लूटने की कोशिश की, लेकिन दुकानदार नितेश जैन ने बहादुरी दिखाई और उनसे भिड़ गए।
- डर के मारे आरोपी मौके से भाग निकले।
- पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हुई।
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
रायपुर: हवा में फायरिंग, युवक से ₹4500 लूटे
- 2 सितंबर की शाम कुकुरबेड़ा इलाके में सरोना निवासी उज्जवल निषाद ATM से लौट रहा था।
- तभी आरोपियों हरमीत सिंह और दीपक तिवारी ने कट्टा दिखाकर उसकी बाइक रोकी और हवा में फायरिंग की।
- उज्जवल से ₹4500 लूटे गए, लेकिन उसने साहस दिखाकर लुटेरों की बाइक पकड़ ली।
- गिरने के बाद आरोपी बाइक छोड़कर भाग निकले।
- पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जिसने दोनों वारदातें कबूल की हैं।
- दूसरा आरोपी दीपक तिवारी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।