Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG NEWS : फर्जी वकील बनकर ठगे 5 लाख रुपये, महिला गिरफ्तार

Document Thumbnail

 दुर्ग। बंदोबस्त त्रुटि सुधार के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी करने वाली महिला को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने खुद को वकील बताकर पीड़िता को झांसे में लिया और रकम हड़प ली।


नेहरू नगर निवासी तृप्ति यादव ने पुलिस को बताया कि उनके पिता के नाम पर कातुलबोर्ड स्थित आवासीय भूमि में बंदोबस्त त्रुटि सुधार कराना था। इस दौरान प्रभा साहू (31) नामक महिला ने खुद को अधिवक्ता बताते हुए काम जल्दी कराने का भरोसा दिया। उसने पीड़िता से 2 लाख रुपये नकद और 3 लाख 38 हजार रुपये ऑनलाइन लिए।

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी महिला इस तरह कई लोगों को ठग चुकी है। वह धमतरी जिले के भखारा की निवासी है और रायपुर के सेजबहार में किराए के मकान में रहती थी।

सुपेला पुलिस ने प्रभा साहू को रायपुर के गोल्फ ग्रीन इलाके से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक कार, एक मोबाइल फोन और सोने-चांदी के 1.96 लाख रुपये के बिल जब्त किए गए। आरोपी के खिलाफ धारा 319(2) और 318(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.