अमेरिका। पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिकी धरती से भारत के खिलाफ अभूतपूर्व परमाणु धमकी दी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस्लामाबाद को भारत से अस्तित्व का खतरा महसूस हुआ, तो पाकिस्तान "आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा।" यह पहली बार है जब किसी देश के सेना प्रमुख ने अमेरिका में रहते हुए किसी तीसरे देश को इस तरह की धमकी दी हो।
मुनीर अपनी दूसरी अमेरिकी यात्रा पर थे, जो भारत के साथ चार दिनों के संघर्ष के दो महीने बाद हो रही है। इस दौरान उन्होंने सिंधु नदी के नियंत्रण को लेकर भी भारत पर निशाना साधा और कहा, "हम भारत के बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जब वह ऐसा करेगा, तो हम इसे दस मिसाइलों से नष्ट कर देंगे।"
उन्होंने कहा कि सिंधु नदी किसी भारतीय परिवार की जागीर नहीं है और पाकिस्तान के पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है। भारत की तुलना “हाईवे पर दौड़ती मर्सिडीज” और पाकिस्तान की “कंकड़-पत्थरों से भरे डंप ट्रक” से करते हुए मुनीर ने चेतावनी दी, "अगर ट्रक कार से टकराएगा, तो नुकसान किसका होगा?"
मुनीर ने भारत पर अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद में शामिल होने के आरोप भी लगाए और कनाडा में एक सिख नेता की हत्या, कतर में आठ भारतीय नौसेना अधिकारियों की गिरफ्तारी और कुलभूषण जाधव मामले का जिक्र करते हुए इन्हें "भारत की संलिप्तता के प्रमाण" बताया।