रायपुर। लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। भारतीय जनता पार्टी विधायक दल छत्तीसगढ़ की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 20 अगस्त 2025 को सुबह 10:30 बजे राजभवन रायपुर में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
सूचना पत्र में सभी विधायकों से आग्रह किया गया है कि वे समारोह में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
यह पत्र भाजपा विधायक दल छत्तीसगढ़ के सचिव सुषांत शुक्ला द्वारा हस्ताक्षरित है। राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।