Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भिलाई स्टील प्लांट में ब्लास्ट फर्नेस-8 में धमाका, लगी भीषण आग – बाल-बाल बचे कर्मचारी

Document Thumbnail

 भिलाई (छत्तीसगढ़)। देश के सबसे बड़े इस्पात संयंत्रों में से एक, भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। ब्लास्ट फर्नेस-8 में वेस्ट कैचर अचानक फट गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते भीषण आग लग गई।


धमाके की आवाज सुनते ही पूरे प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के समय मौजूद कर्मचारी और अधिकारी बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दूर से ही आग की ऊंची लपटें और काला धुआं साफ दिखाई दे रहा था।

दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू

हादसे की सूचना मिलते ही बीएसपी के दमकल दल मौके पर पहुंचे। लगातार करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में लिया जा सका। इस दौरान प्लांट परिसर में दहशत का माहौल रहा।

उत्पादन पर असर

ब्लास्ट फर्नेस-8 से रोजाना करीब 9,000 टन इस्पात का उत्पादन होता है। आग लगने से उत्पादन पर सीधा असर पड़ा है। हालांकि, इस्पात प्रबंधन ने वैकल्पिक व्यवस्था शुरू कर दी है, ताकि उत्पादन प्रभावित न हो।

जांच के आदेश

हादसे के बाद बीएसपी प्रबंधन ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। तकनीकी विशेषज्ञों की टीम जांच में जुटी है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.