धमतरी। थाना अर्जुनी क्षेत्र के ग्राम भोयना स्थित अन्नपूर्णा ढाबा के पास रात हुए तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने महज़ कुछ घंटों में खुलासा कर दिया। मामूली कहासुनी के बाद धारदार हथियार से तीन युवकों की हत्या करने वाले सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं।
घटना 11 अगस्त की रात करीब 11:20 बजे हुई, जब मृतक आलोक सिंह ठाकुर, नितीन टांडी और सुरेश हियाल अपने साथियों के साथ ढाबा पहुंचे थे। यहां पहले से मौजूद आरोपियों ने गाली-गलौज और हाथापाई की, जिसके बाद मुख्य आरोपी गोपी दीवान ने चाकू से तीनों पर प्राणघातक वार किए।
गिरफ्तार आरोपियों में गोपी दीवान (20), कुलेश्वर नेताम (25), रणवीर कुमार साहू (20), कमलेश ध्रुव (19), गौतम दीवान (22) और तीन नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने बीएनएस की गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, जबकि नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।