CM Sai First Foreign Trip: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 अगस्त से अपने पहले विदेश दौरे पर रवाना होंगे। यह प्रवास 10 दिनों का होगा, जिसमें वे जापान और दक्षिण कोरिया में निवेशकों और उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री साय के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और उद्योग सचिव रजत कुमार भी रहेंगे।
कार्यक्रम की रूपरेखा
21 अगस्त सुबह – दिल्ली प्रस्थान
21 अगस्त शाम – जापान रवाना
जापान प्रवास – स्थानीय उद्योगपतियों, निवेशकों और अधोसंरचना क्षेत्र के उद्यमियों से मुलाकात
दक्षिण कोरिया प्रवास – उद्योग और अधोसंरचना साझेदारी पर बैठकें
31 अगस्त शाम – दिल्ली वापसी
इस दौरे का मुख्य उद्देश्य राज्य में निवेश आकर्षित करना और औद्योगिक विकास को गति देना है।