बिलासपुर। पेंड्रा के भनवारटंक स्थित मरहीमाता मंदिर दर्शन करने पहुंचे एक ही परिवार के चार सदस्य सोमवार को दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। अचानक हुई तेज बारिश से पास का नाला उफान पर आ गया और परिवार बहाव में बह गया। हादसे में तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि परिवार का एक सदस्य अब भी लापता है।
जानकारी के मुताबिक, बलौदा बाजार जिले के भाटापारा निवासी ध्रुव परिवार मंदिर दर्शन के लिए भनवारटंक आया था। इसी दौरान जंगल में तेज बारिश शुरू हो गई और उफनते नाले में परिवार फंसकर बह गया।
हादसे के शिकार
तीनों बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं, लापता बलराम ध्रुव की तलाश में पुलिस, प्रशासन और रेस्क्यू टीम स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सर्च ऑपरेशन चला रही है।
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक और सदमे में डुबो दिया है। मंदिर दर्शन के लिए आया परिवार जिस त्रासदी का शिकार हुआ, उसने हर किसी को गहरे तक झकझोर दिया है।