मुंबई। रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (आरकॉम) और इसके प्रमोटर निदेशक अनिल अंबानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को अनिल अंबानी से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़ी है, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने की बात सामने आई है।
सूत्रों के अनुसार, मुंबई में कई ठिकानों पर CBI की टीमें तलाशी ले रही हैं। गौरतलब है कि SBI ने 13 जून को रिलायंस कम्युनिकेशंस और अनिल अंबानी को धोखाधड़ी श्रेणी में डाला था। यह कदम आरबीआई के मास्टर निर्देशों और बैंक की आंतरिक नीति के तहत उठाया गया था।
इससे पहले, कुछ सप्ताह पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी 66 वर्षीय उद्योगपति अनिल अंबानी से पूछताछ की थी। ईडी की जांच उनके समूह की कंपनियों से जुड़े करोड़ों रुपये के बैंक लोन धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों पर केंद्रित थी।