रायपुर। राजधानी के पंडरी कांपा रेल फाटक के पास अज्ञात बाइक सवार दो लुटेरों ने बोरवेल कारोबारी चिराग जैन से दिनदहाड़े करीब 15 लाख रुपये की लूट कर ली।
जानकारी के मुताबिक, चिराग मोवा ब्रिज से होते हुए कृषि मंडी रेलवे लेवल क्रॉसिंग के रास्ते अपने ऑफिस जा रहे थे। इस दौरान कांपा फाटक के पास लुटेरों ने रास्ता पूछने के बहाने उनकी कार रुकवाई और हथियारों के दम पर नगद रकम, सोने-चांदी की अंगूठी और चैन लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
अगर आप चाहें तो मैं इसमें थोड़ा और थ्रिल और इम्पैक्ट डालकर इसे वेब न्यूज़ हेडलाइन + लीड के हिसाब से भी बना सकता हूँ, ताकि पढ़ते ही क्लिक करने का मन करे।