बलरामपुर। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के डीपाडीह के पास शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। चलती बस के ड्राइवर को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिससे बस अनियंत्रित हो गई। लेकिन बस में सवार एक साहसी यात्री की सूझबूझ और ब्रेक दबाने की तत्परता से दर्जनों यात्रियों की जान बच गई।
बस अचानक हुई अनियंत्रित, सड़क किनारे वाहनों को मारी टक्कर
हिंदुस्तान बस, जो रोजाना जोकापाठ से अंबिकापुर की ओर जाती है, शनिवार सुबह 10:30 बजे रवाना हुई थी। जब बस 11:30 बजे के आसपास डीपाडीह के पास पहुंची, तभी अचानक बस चालक को मिर्गी का दौरा पड़ा। नियंत्रण खो बैठी बस सड़क किनारे खड़े कई वाहनों को टक्कर मारते हुए तेज गति से आगे बढ़ने लगी। अफरा-तफरी में यात्री घबरा गए और बस में चीख-पुकार मच गई।
साहसी यात्री और परिचालक की सूझबूझ ने बचाई जान
इसी बीच बस में मौजूद एक यात्री ने साहस दिखाते हुए ड्राइवर की सीट के पास जाकर ब्रेक दबा दिया, जिससे बस की रफ्तार धीमी हुई। साथ ही, परिचालक ने इमरजेंसी ब्रेक का उपयोग करते हुए बस को पूरी तरह से रोक दिया। यदि यह त्वरित हस्तक्षेप न होता, तो यह घटना एक भीषण सड़क हादसे में बदल सकती थी।
सभी यात्री सुरक्षित, ड्राइवर अस्पताल में भर्ती
बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। हादसे में कुछ वाहनों को मामूली नुकसान हुआ है, लेकिन कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। मिर्गी से पीड़ित ड्राइवर को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।