Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ के प्रेम राजन रौतिया ने इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग में जीता स्वर्ण पदक, मुख्यमंत्री साय से की शिष्टाचार मुलाकात

 रायपुर : छत्तीसगढ़ के युवा पावरलिफ्टर प्रेम राजन रौतिया ने नेपाल के पोखरा में आयोजित एसबीकेएफ इंटरनेशनल गेम्स 2024 में देश और प्रदेश का नाम रोशन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। इस उपलब्धि पर उन्होंने रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से शिष्टाचार भेंट की।


मुख्यमंत्री साय ने रौतिया को बधाई देते हुए कहा, "छत्तीसगढ़ के युवा अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर चमक बिखेर रहे हैं। उनकी यह उपलब्धि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणादायक है।"

प्रेम राजन रौतिया महासमुंद जिले के पिथौरा के निवासी हैं। उन्होंने 31 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक पोखरा (नेपाल) में आयोजित प्रतियोगिता के अंडर-30 कैटेगरी में भाग लेते हुए 735 किलोग्राम भार उठाया और बेहतरीन प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीता। उनकी इस ऐतिहासिक सफलता ने छत्तीसगढ़ को वैश्विक खेल मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाई है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्धा, खेमराज बाकरे, तथा मेहर रविदास समाज के अनेक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने प्रेम राजन रौतिया को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.