रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की कार्यसंस्कृति में निरंतर अभ्यास और प्रशिक्षण को संगठन की मजबूती का आधार बताते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि भाजपा में मंडल इकाई से लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी तक नियमित प्रशिक्षण की परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण वर्गों के माध्यम से पार्टी की रीति-नीति, विचारधारा और कार्ययोजना से न केवल अवगत होते हैं, बल्कि उनमें आपसी सामंजस्य और संगठनात्मक एकता भी प्रबल होती है।
मुख्यमंत्री मैनपाट में आयोजित त्रिदिवसीय सांसद-विधायक प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर बोल रहे थे। इस प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन भाजपा की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा किया गया था।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण से जनप्रतिनिधियों को मिला लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैनपाट प्रशिक्षण वर्ग अत्यंत उपयोगी और प्रभावशाली रहा। तीन दिन तक चले इस आयोजन में राष्ट्रीय नेताओं और विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन से सांसदों और विधायकों को अनेक ज्वलंत विषयों पर जानकारी मिली। उन्होंने विश्वास जताया कि इससे सभी जनप्रतिनिधियों को अपने दायित्वों के निर्वहन में सहायता मिलेगी और पार्टी की कार्यप्रणाली और अधिक प्रभावी बनेगी।
सहभोज और संवाद से बढ़ी एकजुटता
सीएम साय ने कहा कि ऐसे आयोजनों में साथ रुकने-रहने और सहभोज से कार्यकर्ताओं के बीच आपसी समझ और आत्मीयता बढ़ती है। उन्होंने कहा, “हम सभी एक परिवार का हिस्सा हैं, और ऐसे आयोजनों से वह पारिवारिक भाव और अधिक सुदृढ़ होता है।”
प्रदेश भाजपा को बधाई, कार्यकर्ताओं का आभार
मुख्यमंत्री ने इस सुरुचिपूर्ण आयोजन के लिए प्रदेश भाजपा संगठन को बधाई दी और कहा कि राष्ट्रीय नेताओं ने समय निकालकर इसमें भाग लिया, यह सराहनीय है। उन्होंने सरगुजा संभाग, विशेषकर सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं आयोजन में लगे सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं को धन्यवाद और शुभकामनाएँ दीं।