Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

ऑपरेशन साइबर शील्ड: फर्जी सिम कार्ड खरीदकर म्यूल अकाउंट चलाने वाला आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

 रायपुर। साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत रायपुर रेंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फर्जी सिम कार्ड के जरिए म्यूल बैंक अकाउंट संचालित करने वाले मुख्य आरोपी कुलदीप बागड़े उर्फ मोनू को गोंदिया (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा यह कार्रवाई की गई। मामला उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के 104 म्यूल बैंक खातों से जुड़ा है, जिस पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 44/25 अंतर्गत IPC की धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) के तहत मामला दर्ज है।

जांच के दौरान म्यूल बैंक खातों से जुड़े मोबाइल नंबरों की जानकारी सिम सेवा प्रदाता कंपनियों से प्राप्त कर तकनीकी विश्लेषण किया गया। इससे पहले इस नेटवर्क में संलिप्त 24 POS एजेंटों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ और तकनीकी जांच के आधार पर कुलदीप बागड़े का नाम सामने आया, जो इन फर्जी सिम कार्ड्स को खरीदकर म्यूल अकाउंट संचालन में इस्तेमाल कर रहा था।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान:
नाम: कुलदीप बागड़े उर्फ मोनू
पिता: महेन्द्र कुमार बागड़े
उम्र: 30 वर्ष
पता: हलबी टोला, अमोरा, गोंदिया, महाराष्ट्र

पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। मामले की आगे की जांच रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा की जा रही है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.