रायपुर/सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के पर्यटन स्थल मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 7 से 9 जुलाई तक एक तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रही है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के बीजेपी सांसदों और विधायकों को संगठनात्मक दिशा-निर्देश और राजनीतिक रणनीतियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह पहली बार है जब मैनपाट जैसे दुर्गम लेकिन शांत और रणनीतिक स्थान पर पार्टी के सांसदों और विधायकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।
मैनपाट का यह प्रशिक्षण शिविर छत्तीसगढ़ भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक पड़ाव साबित हो सकता है, जहां पार्टी शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को नई ऊर्जा और मार्गदर्शन मिलेगा।