रायपुर : प्रदेश के बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके से एक बार फिर माओवादी हिंसा की खबर सामने आई है। ग्राम पेगड़ापल्ली के घने जंगलों में वन उपज इकट्ठा करने गए एक युवक प्रेशर आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना में घायल युवक की पहचान 32 वर्षीय विशाल गोटे पिता पेंटैया, निवासी ग्राम मोटलागुड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, विशाल जंगल में पारंपरिक रूप से उपयोग की जाने वाली वन उपज "फुटू" एकत्रित करने गया था। इसी दौरान सिराकोंटा और दम्पाया के बीच के इलाके में माओवादियों द्वारा पहले से छिपाकर रखे गए प्रेशर आईईडी पर उसका पैर पड़ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ।
विस्फोट इतना तेज था कि विशाल के पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उसे मद्देड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल बीजापुर और फिर मेडिकल कॉलेज डिमरापाल, जगदलपुर रेफर किया गया है।