Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

रायपुर-केंद्री मार्ग पर भीषण सड़क हादसा: यात्री बस ने हाइवा को मारी टक्कर, तीन की मौत, कई घायल

 रायपुर। राजधानी से लगे केंद्री गांव के पास मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जगदलपुर से रायपुर आ रही एक यात्री बस ने हाइवा वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए हैं।


हादसा सुबह करीब 4:15 बजे अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केंद्री गांव के पास हुआ। रॉयल ट्रेवल्स की यात्री बस (क्रमांक CG 04 E 4060) रायपुर की ओर जा रही थी, तभी अचानक वह आगे चल रही हाइवा से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में बलराम पटेल, अजहर अली और बरखा ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, धनीराम सेठिया, गणेश्वर प्रसाद बर्मन, तीजन यादव, भूषण निषाद, सुमन देवी और संध्या कुमार सहित कई यात्री घायल हो गए। घायलों को तत्काल अभनपुर के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायलों को पास के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, सुरक्षित बचे यात्रियों को दूसरी बस के जरिए गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रफ्तार और लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.