गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। शनिवार रात दिल्ली-मेरठ मार्ग पर तेज रफ्तार एंबुलेंस ने स्कूटी और बाइक सवार कांवड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब कुछ युवक बाइक और स्कूटी से हरिद्वार जल भरने जा रहे थे। रात करीब 11:45 बजे जब वे कादराबाद गांव के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार एंबुलेंस ने सामने से आकर उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कांवड़िये सड़क पर उछलकर जा गिरे।
मौके पर मची अफरा-तफरी, पुलिस ने संभाली स्थिति
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को मोदीनगर के जीवन अस्पताल और मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो मृतकों की पहचान देर रात तक नहीं हो सकी थी।
घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय, थाना प्रभारी नरेश शर्मा सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।
ट्रैफिक और सावधानी पर उठे सवाल
सावन माह में कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली-मेरठ मार्ग पर ट्रैफिक की भारी आवाजाही रहती है। ऐसे में एंबुलेंस जैसी सेवा का इस तरह लापरवाही से चलना गंभीर सवाल खड़े करता है।