Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रयास रंग लाए, रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर बनेगा सांकरा अंडरपास

Document Thumbnail

रायपुर : रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-30) पर रायपुर-सिमगा खंड के अंतर्गत ग्राम सांकरा (नीकों) में अब जल्द ही अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। यह निर्णय क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के निरंतर प्रयासों और केंद्रीय स्तर पर उठाए गए पहल के परिणामस्वरूप लिया गया है।


गौरतलब है कि सांसद अग्रवाल ने दिनांक 19 जून 2025 को इस संबंध में एक अतिविशिष्ट पत्र भेजकर इस स्थान पर ओवरब्रिज निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया था। इस स्थल को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है, जहाँ लगातार दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

सांसद के पत्र के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने प्राथमिकता से स्थल निरीक्षण कर पुष्टि की कि इस स्थान पर वाहन आवागमन की सुरक्षा हेतु अंडरपास (VUP) का निर्माण आवश्यक है। इसके लिए सलाहकार संस्था को अनुमान तैयार करने का निर्देश जारी किया गया है।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि "यह अंडरब्रिज क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी सौगात है। इसके बनने से न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि सड़क दुर्घटनाओं पर भी नियंत्रण मिलेगा। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने मेरी मांग को प्राथमिकता दी।"

यह परियोजना जल्द ही क्रियान्वयन के चरण में आएगी और इससे रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर यातायात और भी सुरक्षित व सरल होगा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.