रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव का रायपुर एयरपोर्ट पर स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रों, भाजपा विधायकों और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। यह अभिनंदन राज्य के 7 नगरीय निकायों को मिले राष्ट्रीय स्वच्छता पुरस्कार के उपलक्ष्य में हुआ।
मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम साव ने इस उपलब्धि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के संकल्प, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सुशासकीय नीतियों और स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रों व नगरीय निकायों के अधिकारियों-कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम बताया।
उन्होंने कहा, "यह सम्मान सिर्फ छत्तीसगढ़ के लिए नहीं, बल्कि उन सभी कर्मवीरों के लिए है जो प्रतिदिन शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में जुटे रहते हैं।"