अंबिकापुर। शहर के सदर रोड पर झूलते बिजली के तार ने एक और निर्दोष की जान ले ली। बौरीपारा निवासी सुरेश सोनी, जो स्कूटी से खरसिया नाका की ओर जा रहे थे, जयपुरी कुर्ती दुकान के सामने अचानक झूलते तार की चपेट में आकर सड़क पर गिर पड़े।
यह दर्दनाक हादसा 2 जुलाई की सुबह 4 से 5 बजे के बीच का है। सड़क पर गिरने के बाद करीब एक घंटे तक सुरेश बेहोश पड़े रहे, लेकिन किसी की नजर नहीं पड़ी। जब स्थानीय लोगों ने उन्हें देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें शासकीय अस्पताल अंबिकापुर ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण रायपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
CCTV फुटेज ने खोली पोल
इस हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर झूलता बिजली तार दुर्घटना का कारण बना।
परिजनों का आरोप
मृतक के भतीजे अभिषेक सोनी ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही ही इस मौत का कारण है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पहले से दर्ज थी शिकायत
पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर पहले से ही असुरक्षित तारों को लेकर शिकायत दर्ज थी, और इसी आधार पर धारा 125A व 289 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। अब मौत के बाद इसमें गंभीर धाराएं जोड़ी जाएंगी।
जनता में आक्रोश
इस हादसे के बाद इलाके के लोगों में भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि अंबिकापुर के कई इलाकों में बिजली के तार और ट्रांसफॉर्मर खुला खतरा बने हुए हैं। किसी और की जान जाने से पहले प्रशासन को जागना होगा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने कहा:
"मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। पहले से दर्ज अपराध को अब मौत की धारा से जोड़कर बढ़ाया जाएगा।"