Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़: 7 जुलाई तक तीन माह का राशन वितरण, उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत

 Chhattisgarh : तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के चेहरे अब थोड़े राहत भरे दिखेंगे। जून बीत जाने के बावजूद जब तक राशन पूरी तरह नहीं बंटा, तब तक उपभोक्ताओं में असमंजस बना रहा। शासन की ओर से कोई स्पष्ट तारीख तय नहीं होने से स्थिति और उलझती चली गई।


पिछले कुछ दिनों में कई स्थानों पर उपभोक्ताओं और राशन दुकानदारों के बीच कहासुनी भी हुई। राशन न मिलने की वजह से लोग गुस्से में दिखे। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर नाराज़गी थी कि बिना तय तारीख के कैसे सभी को समय पर अनाज मिलेगा।

हालांकि, अब शासन ने राहत का रास्ता खोलते हुए 7 जुलाई तक राशन वितरण की समयसीमा बढ़ा दी है। यह निर्णय उन लोगों के लिए खास तौर पर फायदेमंद है जो भीड़ या समय की कमी की वजह से अब तक राशन नहीं ले सके थे।

सरकार द्वारा जून, जुलाई और अगस्त – तीनों महीने का राशन एक साथ दिया जा रहा है, जिससे दुकानों में भीड़ काफी बढ़ गई है। दुकानदारों पर एक साथ ज्यादा लोगों को अनाज देने का दबाव रहा, वहीं उपभोक्ताओं को भी घंटों लाइन में लगना पड़ा।

30 जून तक सिर्फ 75 से 80 फीसदी हितग्राहियों को ही राशन मिल पाया था। शेष 20-25 फीसदी लोग अभी भी इंतजार में हैं। प्रशासन के इस फैसले से उम्मीद है कि अब कोई भी खाली हाथ नहीं लौटेगा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.