Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

रिश्वतखोर शिक्षक गिरफ्तार: समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष को ACB ने 2 लाख लेते पकड़ा

Document Thumbnail

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। कोरबा जिले में शिक्षक एवं समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सांडे को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी शिक्षक, महिला शिक्षिका के ट्रांसफर रुकवाने के नाम पर उसके पति से रिश्वत ले रहा था।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी रामायण पटेल, निवासी नया काशी नगर, कोरबा ने ACB बिलासपुर में शिकायत की थी कि वह प्राथमिक शाला कोसलडी में प्रधान पाठक के रूप में पदस्थ है, जबकि उसकी पत्नी गरिमा चौहान भी वहीं शिक्षिका है।

उनकी मुलाकात माध्यमिक शाला बेलतला में पदस्थ शिक्षक विनोद कुमार सांडे से होती रहती थी, जो वर्तमान में बेसिक फेडरेशन कोरबा के जिला अध्यक्ष भी हैं। आरोपी ने प्रार्थी से कहा कि उसकी पत्नी का स्थानांतरण बहुत दूर के विद्यालय में हो रहा है, जिसे रुकवाने के लिए डीईओ कोरबा और बीईओ कटघोरा से उसके अच्छे संबंध हैं। इसके बदले 2 लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई।

शिकायत की पुष्टि के बाद ACB की टीम ने 17 जुलाई 2025 को ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को 2 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

जांजगीर में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

ACB ने दूसरी बड़ी कार्रवाई में ग्राम टुटुआर के पटवारी बालमुकुंद राठौर को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

प्रार्थी सत्येन्द्र कुमार राठौर, निवासी पुराना चंदनिया पारा, जांजगीर ने शिकायत की थी कि उनकी दो बहनों ने पारिवारिक जमीन में अपने हिस्से का त्याग कर दिया है। इस संबंध में ऋण पुस्तिका से नाम हटवाने के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद पटवारी ने कार्य नहीं किया और इसके एवज में 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की।

शिकायत की पुष्टि के बाद 17 जुलाई 2025 को ट्रैप ऑपरेशन के तहत ACB की टीम ने पटवारी बालमुकुंद राठौर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध भी धारा 7, पीसी एक्ट 1988 (संशोधित 2018) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.