धमतरी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने ईडी (ED) की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर कड़ा पलटवार किया है। धमतरी जिले के दौरे पर पहुंचे सिंह देव ने कहा कि ईडी और ईओडब्ल्यू जैसी संस्थाएं संवैधानिक हैं, और ये तभी कार्रवाई करती हैं जब कहीं गड़बड़ी पाई जाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को संवैधानिक संस्थाओं को स्वतंत्र रूप से काम करने देना चाहिए।
भूपेश बघेल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हालिया बयान – "एक पेड़ मां के नाम, सारा जंगल बाप के नाम" – को लेकर सिंह देव ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा:
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह योजना भावनात्मक और जनकल्याण से जुड़ी हुई है, जिसमें पेड़ को मां के नाम समर्पित करने की अपील की गई है। कांग्रेस नेता इस पहल का राजनीतिक लाभ उठाने के लिए मजाक उड़ा रहे हैं, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।"
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष 19 जुलाई को बस्तर से धमतरी पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा भी की।