रायपुर। नया रायपुर स्थित सर्किट हाउस में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक की खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं ऑनलाइन माध्यम से बैठक में जुड़े और प्रदेश नेतृत्व से सीधा संवाद किया।
बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव समेत संगठन और सरकार के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।
बैठक का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा करना है। इनमें शामिल हैं:
- उज्ज्वला योजना
- आयुष्मान भारत योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- स्वच्छ भारत मिशन
- पीएम किसान सम्मान निधि
- अमृत मिशन
प्रधानमंत्री मोदी इन योजनाओं के जमीनी प्रभाव और लाभार्थियों तक पहुंच को लेकर प्रतिनिधियों से फीडबैक ले रहे हैं। साथ ही वे यह भी जानना चाह रहे हैं कि कहां सुधार की गुंजाइश है और किस स्तर पर और बेहतर काम किए जा सकते हैं।
बैठक में योजनाओं के प्रदर्शन, चुनौतियों और सुझावों पर भी चर्चा की जा रही है, जिससे भविष्य में इनका प्रभाव और व्यापक बनाया जा सके।